आज किसी मित्र के वीडियो लिंक से यूट्यूब पर पहुँच कर एक अद्भुत व्यक्ति को देखा।
साईराम अय्यर नामक यह कलाकार अद्भुत प्रतिभा के हैं। दो स्वरों में गाते हैं। यूट्यूब पर अनेक वीडियो आप इनके देख सकते हैं। यह कदापि लिप-सिंक्रोनाइज़ेशन नहीं है। मित्रों से पता चला है कि इनके साथ साउण्ड रिकॉर्डिस्ट के रूप में काम कर चुके कुछ लोगों ने पुष्टि भी की है कि ये पूर्णतः मौलिक प्रस्तुति व उसके वीडियो हैं।
विदेशों में बसे भारतीय समुदाय के लोग अलग-अलग समय पर कलाकारों को कार्यक्रमों में बुलाते हैं, उनके ध्यानार्थ कुछ वीडियो साझा कर रही हूँ। सिलेब्रिटी न बन सकने वाले ऐसे कलाकार यदि किन्हीं के प्रयासों से ख्याति और समुचित मान सम्मान पा जाएँ तो यह सभी भारतीयों के लिए गर्व की बात होगी।
यों इनकी प्रतिभा का आनद लेते हुए चकित तो हर कोई हो सकता है।
देखें कुछ वीडियो (यूट्यूब पर इनका नाम सर्च कर बहुत से और भी देखें) -
सुदर विचार.
जवाब देंहटाएं