आपने अनेक विदेशियों को हिंसक पशुओं के साथ सामान्य रूप से खेलते-रहते हुए के वीडियो अथवा चित्र आदि किन्हीं समाचार चैनल्ज़ पर अथवा किन्हीं वीडियो साईट्स पर देखे होंगे; जिन्हें देखकर अचम्भा होने के साथ साथ उन पशुओं के मित्रवत व्यवहार अथवा स्नेह के वशीकृत हो जाने या फिर पालक के निडर होने जैसे कई भावों ने भी घेरा होगा|
बहुधा भारतीयों के ऐसे कार्यों को न तो मीडिया प्रधानता देता है, न देना आवश्यक समझता है| भारत से जुड़ी तमाम तरह की बुरी चीजें खूब ख्यात हो जाती हैं और उनके घटाटोप में किसी को किसी और सकारात्मक चीज की ओर ध्यान देने की इच्छा नहीं होती| स्वयं भारतीय अपनी बुरी चीजों के प्रचार व अच्छी चीजों की नकार में अग्रणी रहते हैं|
आज आपको एक भारतीय के आश्चर्यजनक कारनामे से दो-चार कराती हूँ | सभी चित्र एक परिचित ने भिजवाए हैं| आप भी देखें व इनके साहस की दाद दें|
यह भी विचारें कि कौन है असली सिंह?
क्या कहने साहब
जवाब देंहटाएंजबाब नहीं निसंदेह
यह एक प्रसंशनीय प्रस्तुति है
धन्यवाद..साधुवाद..साधुवाद
satguru-satykikhoj.blogspot.com