(जनगणना से जात हटाओ)
रविवार को उपवास और धरना
देश भर में फैले अपने सभी साथियों से मैं अनुरोध करता हूं कि आप कृपया रविवार (18 जुलाई 2010) को अपने शहर या गांव में सार्वजनिक उपवास और धरने का आयोजन करें| यह उपवास आत्म-प्रेरणा और आत्म-शुद्घि के लिए है|
यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक चलाएँ| शहर के जाने-माने लोगों को आमंत्रित करें| वे शाम तक न बैठ सकें तो उद्घाटन में ही शामिल हो जाएँ|
इसकी परवाह न करें कि आपके साथ कितने लोग आ रहे हैं| उपवास के लिए तो एक व्यक्ति ही काफी है| अपने उपवास की सूचना अखबारों और टीवी चैनलों को पहले से दे दीजिए|
यदि आप पोस्टर और स्टिकर लगवा सकें तो और भी अच्छा !
कृपया आयोजन की अगि्रम सूचना अवश्य भेजिए|
कृपया इस संदेश को अपने सभी मित्रें को फार्वर्ड कर दें|
आपका
वेदप्रताप वैदिक
स्टिकर डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक् करें |
जाति हटाओ अभियान में जनदुनिया भी शामिल है
जवाब देंहटाएंएक बेहद उम्दा पोस्ट के लिए आपको बहुत बहुत बधाइयाँ और शुभकामनाएं !
जवाब देंहटाएंआपकी चर्चा ब्लाग4वार्ता पर है यहां भी आएं
सही बात कही आपने, पर अपने यहाँ तो हर चीज वोट से जोड कर देखी जाती है।
जवाब देंहटाएं--------
पॉल बाबा की जादुई शक्ति के राज़।
सावधान, आपकी प्रोफाइल आपके कमेंट्स खा रही है।