विवाह के इस चित्र का दर्द


विवाह के इस चित्र का दर्द 

मेरे एक मित्र ने मुझे गत दिनों पुणे में संपन्न हुए एक विवाह का चित्र संलग्न कर के भेजा | उस चित्र को देख कर हँसूँ  या `धत् तेरे की कहूँ' समझ नहीं पाई | भई  माना कि भारत में स्वाइन फ्लू के मामले हैं, मामलों के अंत दुखदायी हैं बहुतेरे, .. पर बंधुवर! विवाह कर रहे हो तो इस खानदानी ऐतिहासिक चित्र की नजाकत को तो समझो और कम से कम उतनी देर-भर के लिए तो अपने मास्क उतार दो | तरीके और भी हो सकते थे | ... खैर उनकी मीमांसा करना हमारा धर्म नहीं है, हम तो बस चित्र को आप से बाँटने से न रह पाए ;

सो आप भी देखिए और बताइये कि क्या अपने विवाह जैसे अवसर के इस अमोल चित्र का यही रूप होना अनिवार्य था ?

बड़ा कर देखने के लिए चित्र पर क्लिक करें|









11 टिप्‍पणियां:

  1. Jain's mein aisa hota hai...........

    shatad yeh jaini hon..........

    ya phir swine flu ke dar se aisa kiya ho?

    जवाब देंहटाएं
  2. ये बहुत बढिया रहा,एक यादगार, स्वाईन फ़ोबिया के शिकार,

    जवाब देंहटाएं
  3. अद्भुत चित्र है । इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित होना ही चाहिये ।

    जवाब देंहटाएं
  4. @ महफूज़ , जैनियों मे भी केवल श्वेताम्बर साधू और साध्वियाँ ही अप्रकट हिंसा से बचने के लिये इस तरह के मास्क पहनते है , आम जैनी नही

    जवाब देंहटाएं
  5. हा हा हा....कमाल है! क्या ये लोग खाना खाते समय भी मास्क उतारते हैं या नहीं:)

    जवाब देंहटाएं
  6. १. यह जानबूझ कर किया गया पब्लिसिटी स्टंट प्रतीत होता है.
    २. यह नासमझों को सीख देने के लिए की गई समझदार हरकत भी हो सकती है.
    ३. कुल मिलाकर मजेदार !

    जवाब देंहटाएं
  7. ये तय
    शुदा तौर पर फोटोशाप हुनरभर है। पर हॉं मजाक अच्‍छा है।

    जवाब देंहटाएं
  8. गज़ब हो गया...कैसे दुल्हा है पत्नी के डर से ज्यादा स्वाईन फ्लू का डर लेकर नई जिन्दगी की शुरुवात कर रहा है.

    जवाब देंहटाएं
  9. Photo Edited hai ..zoom kar ke dekh lijeeye..'mask' clearly paste kiye hain original NORMAL photo mein sab ke face par...
    yah picture emails mein circulate ho chuki hai..

    Ek blogger bhi apni ek post mein dikha chuke hain..

    जवाब देंहटाएं

आपकी सार्थक प्रतिक्रिया मूल्यवान् है। ऐसी सार्थक प्रतिक्रियाएँ लक्ष्य की पूर्णता में तो सहभागी होंगी ही,लेखकों को बल भी प्रदान करेंगी।। आभार!

Comments system

Disqus Shortname