क्या आपने इसे भी देखा ? महिला कलाकार को जबरदस्ती शराब


क्या आपने इसे भी देखा ?
महिला  कलाकार  को  जबरदस्ती  शराब  पिलाने  की होड़ 


8 टिप्‍पणियां:

  1. यही सच्चाई है High Society की. मुझे कोई हैरानी नहीं हुई.

    जवाब देंहटाएं
  2. यह शाकिंग है मगर ललिया भी अब बढ़ चली हैं इन्ही राहों पर !

    जवाब देंहटाएं
  3. क्या उफ्फ करें..बाद में तो वो ही गिलास लेकर झूम रही हैं. सब स्टंट सा लगता है मगर जबरदस्ती हुई है तो पहला विरोध तो ललिया दर्ज करें फिर तो यह साक्ष्य है ही.

    फिल्मी दुनिया की कहानियाँ अब स्तब्द्ध नहीं करतीं:

    कुछ इतना करीब से मिला हूँ जिन्दगी से
    कि अब कुछ भी मुझे चौंकाता नहीं है....

    जवाब देंहटाएं
  4. आज किसी भी पार्टी में शराब का होना ऐसा ही है जैसे बर्थ डे पर केक। वीडियों से साफ है कि ललिया नामक कलाकार, रील लाइफ में एक सीदी सादी लडकी बनी हैं, अब उसे ग्‍लेमर की तलाश है। कहीं वह टाइप्‍ड ना हो जाए इसके लिए ऐसे ग्‍लेमर की आवश्‍यकता रहती है, जिससे उसे भी किसी फिल्‍म में कोई ग्‍लेमरस रोल मिल जाए। यह सब एक प्रचार का तरीका है, इसे किसी महिला कलाकार के अत्‍याचार से ना जोडा जाए।

    जवाब देंहटाएं
  5. Part of publicity game.
    publicity ke liye jo ye karen, kam hai.
    laliya is also enjoying ,dancing with her glass!

    जवाब देंहटाएं

आपकी सार्थक प्रतिक्रिया मूल्यवान् है। ऐसी सार्थक प्रतिक्रियाएँ लक्ष्य की पूर्णता में तो सहभागी होंगी ही,लेखकों को बल भी प्रदान करेंगी।। आभार!

Comments system

Disqus Shortname