चिट्ठाजगत (चजइ -२००८) के ईनाम घोषित

चिट्ठा जगत द्वारा आयोजित श्रेष्ठ प्रविष्टी (पोस्ट) के चयन की प्रक्रिया पूरी हो कर आज उसके परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। जिसकी सूचना निम्नवत् प्राप्त हुई है. सभी विजेताओं को बहुत- सी बधाई व और श्रेष्ठ लेखन के लिए शुभकामनाएँ। इन चुनी गई प्रविष्टियों में एक प्रविष्टि मेरी अपनी भी है जो संहिता पर प्रविष्टी के रूप में थी व जिसे यहाँ देखा जा सकता है, ( हिन्दी भारत पर आगामी पोस्ट के रूप में भी).

इस उत्साहवर्धन के लिए मैं चिट्ठाजगत दल की आभारी तो हूँ ही साथ ही अपने सहयोगी बंधुओं एवं पाठकों की भी हृदय से आभारी हूँ ।

परिणामों की विशद सूचना इस प्रकार जारी की गयी है -


http://chittha.chitthajagat.in/2007/12/blog-post_31.html के परिणाम अब घोषित हो रहे हैं। क्या कहा, देर हो गई? शुक्र मनाइए कि अगली प्रतियोगिता शुरू होने के पहले पहली वाली के इनाम घोषित हो गए! देरी के लिए क्षमा, हमें माफ़ कर के कहें कि देर आयद दुरुस्त आयद, और देखिए किसे मिले हैं इनाम -

प्रथम पुरस्कार
http://hindini.com/fursatiya/?p=384 दम बनी रहे , घर चूता है तो चूने दो

द्वितीय पुरस्कार - २
http://sureshchiplunkar.blogspot.com/2008/01/congress-madarsa-tricolour-and-bribe.htmlदेशभक्तिके लिये मदरसों को कांग्रेस की रिश्वत
http://diaryofanindian.blogspot.com/2008/01/blog-post_26.html ज्ञानजी! दिमाग में भी एक जठराग्नि होती है

तृतीय पुरस्कार - ३
http://drparveenchopra.blogspot.com/2008/01/blog-post_07.html खुदमोलखरीदा जाने वाला एक शैतान ...
http://nahar.wordpress.com/2008/01/01/cheaters/ दानवीर कर्ण अफ्रीकामें जन्मे थे!

http://wahmoney.blogspot.com/2008/01/blog-post_11.html डर पर हावीलालच


पंचों द्वारा इन पाँच लेखों का विशेष उल्लेख भी किया गया है-
http://anitakumar-kutchhumkahein.blogspot.com/2008/01/blog-post_08.htmlवोकाले छः दिन

http://prashant7aug.blogspot.com/2008/01/blog-post_16.html और वोडरीसहमी सी चुपचाप बैठी थी
http://bamulahija.blogspot.com/2008_01_11_archive.html टाटा की कार औरमेरे कार-टून

http://kakesh.com/?p=248 पुरस्कार, विवाद और राखी सावंत

http://kvachaknavee.spaces.live.com/blog/cns!AA34A2EB2E55BB28!298.entryयौन शिक्षा और भारत का भविष्य


आप सबको बधाई, इनाम पाने वाले लेखकों से सीधे संपर्क किया जाएगा।


सधन्यवाद,
चिट्ठाजगत सेवा दल


****************************

6 टिप्‍पणियां:

  1. चजइ २००८ है,

    गत वर्ष नहीं इसी वर्ष हुआ है जी

    जवाब देंहटाएं
  2. सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं.

    जवाब देंहटाएं
  3. आपकी प्रविष्टि का विशेष उल्लेख किया गया है.

    उस आलेख को ग्रुप और ब्लॉग पर इस सन्दर्भ में अविकल उद्धृत करना उचित रहेगा.

    जवाब देंहटाएं
  4. तीसरे पुरस्‍कार के लिए वाह मनी का चयन करने पर धन्‍यवाद। इंतजार है आपके संपर्क कॉल का। 09819297548 कमल शर्मा, वाह मनी

    जवाब देंहटाएं
  5. चिट्ठाजगत के सभी विजेताओं को बधाई। आशा है विजेताओं को हिंदी के इस कार्य में एक नए उत्साह के साथ योगदान देने का प्रोत्साहन मिलेगा। पुनःबधाई॥

    जवाब देंहटाएं
  6. चिट्ठाजगत व आप सभी की शुभकामनाओं के लिए आभार.

    @ कमल जी, चिट्ठाजगत आप से सम्पर्क करेगा ऐसा उन्होंने अपनी घोषणा में पहले ही लिखा है.सो, उन पर भरोसा रखें व निश्चिंत रहे. बधाई.

    जवाब देंहटाएं

आपकी सार्थक प्रतिक्रिया मूल्यवान् है। ऐसी सार्थक प्रतिक्रियाएँ लक्ष्य की पूर्णता में तो सहभागी होंगी ही,लेखकों को बल भी प्रदान करेंगी।। आभार!

Comments system

Disqus Shortname